कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News। सांगानेर सदर इलाके में सोमवार सुबह कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए है। महिला के सिर व अन्य जगहों पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतका के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पडताल कर रही है।  

सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह राठौड ने बताया कि मृतका की पहचान कल्लावाला चौराहा के पास स्थित अशोक विहार कॉलोनी की रहने वाली संगीता मीणा (28) के रुप में हुई जो  नरसी मीणा नाम के युवक के साथ इस मकान में पिछले करीब एक माह से किराए पर कमरा लेकर लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। जांच में यह पता चला है कि नरसी रविवार रात को संगीता के साथ था। लेकिन, सोमवार सुबह वह घटनास्थल पर नहीं मिला। ऐसे में पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात नरसी ने ही की है। उसकी तलाश जारी है। जिससे पूछताछ होने पर ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। 


पुलिस ने बताया कि  घटनाक्रम के मुताबिक सुबह देर तक संगीता व नरसी के कमरे से बाहर नहीं आने पर मकान मालिक उन्हें पूछने गया। कमरे का दरवाजे को धक्का देकर अंदर जाने पर संगीता मृतावस्था में पड़ी मिली। जिसके सिर से खुन बह रहा था और नरसी वहां से गायब था। कमरे में महिला की लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्कवाइड की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतका के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय पति नरसी घर में मौजूद था,लेकिन सुबह से वह गायब है।

पुलिस ने मौका-मुआवने के बाद एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। पुलिस ने बताया कि संगीता के परिजनों से बातचीत हुई है। इसमें पता चला कि मृतक संगीता करीब दो साल पहले ही घर से नरसी मीणा के साथ चली गई थी। वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। नरसी के पकड़े जाने पर ही खुलासा होगा कि उन्होंने शादी कर ली थी या नहीं। पुलिस फरार नरसी मीणा के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि उसे जल्द गिरफ्तार हत्या के मामले से पर्दा उठ सकेगा। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम