किसानों के समर्थन में प्रदेशभर में 4 बजे तक जाम रहे हाइवे, नहीं जुटे कांग्रेस नेता

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

Jaipur News। केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महापंचायत के आह्वान पर शनिवार को प्रदेशभर में राजमार्गों पर किसान आंदोलन के समर्थन में चक्काजाम हुआ। राजस्थान से जुड़े ज्यादातर हाईवे शाम 4 बजे के आस-पास खाली हो गए। दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम का निर्णय किया गया था। अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर नियमित धरना जारी है। एक-दो स्थानों पर किसानों की महापंचायत है, जो चल रही है। बाकी सभी हाईवे खाली हो गए हैं। अलवर और कोटा समेत कई जिलों में शाम चार बजे तक हाईवे जाम रहा। जयपुर में अजमेर और टोंक बाईपास पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता धूप से परेशान होकर आधे घंटे में ही लौट गए।

अलवर में किसानों ने हाईवे पर पत्थर और कंंटीली झाडिय़ां बिछा दी थीं। जयपुर में ट्रैक्टर लगाकर रास्ते जाम कर दिए थे। कोटा समेत तमाम शहरों में ट्रैक्टर रैली निकाल कर हाईवे पर जाम लगाया गया था। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने किसानों के इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया था।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश देर रात तक प्रदेशभर के सभी नेताओं तक नहीं पहुंचे थे, ऐसी स्थिति में कई हाईवे पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तय समय पर नहीं पहुंच सके। जयपुर के अजमेर रोड पर जिन कांग्रेसियों को जिम्मेदारी दी गई थी, वे दोपहर 1 बजे तक नहीं पहुंचे। तीन घंटे के चक्काजाम से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था। एंबुलेंस, स्कूल, आपातकालीन सेवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को चक्काजाम में नहीं रोका गया।

जयपुर के प्रमुख हाईवे को बाहर एंट्री प्वॉइंट्स पर जाम किया गया था। सीकर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, अजमेर रोड और टोंक रोड पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी। अजमेर रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राजधानी के चारों ओर हाईवे पर इसी तरह ट्रैक्टर लगाकर रास्ते रोक दिए गए। अजमेर रोड पर तो कांग्रेस ने ही रास्ता रोका।

अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर पहले से ही आंदोलन चल रहा है। ऐसे में दिल्ली हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। इसके अलावा बडौदामेव, तिजारा-भिवाड़ी रोड, अलवर भरतपुर रोड पर बडौदामेव के पास, खैरथल-कोटपूतली रोड पर बानसूर टोल के पास, ततारपुर चौराहे के पास, मालाखेड़ा से आगे जयपुर-अलवर रोड पर जाम लगाया गया। शाहजहांपुर बॉर्डर पर सुबह साढ़े दस बजे ही सर्विस लेन भी बंद कर दी, जो बाद में खोल दी गई। हाईवे पर कंटीली झाडिय़ां और पत्थर बिछाकर किसान विरोध व्यक्त किया था। कोटा में इसकी शुरुआत ट्रैक्टर रैली से की गई। इसमें कोटा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। अजमेर में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से अंबेडकर सर्किल पर किसान आंदोलन के समर्थन में जाम लगाने कार्यकर्ता पहुंचे थे।

सीकर-झुंझुनूं में टोल बूथों के पास किसानों ने चक्काजाम किया। झुंझुनूं-सीकर मार्ग पर विजयनाई का बास (रघुनाथपुरा), सूरजगढ़ में रघुनाथपुरा टोल बूथ के पास, चिड़ावा-दिल्ली हाईवे पर गाडाखेड़ा के पास, उदयपुरवाटी में टोल बूथ के पास चक्काजाम किया गया। इसे अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया। बीकानेर में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर टोडी हरमाड़ा से जाम कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में किसान यहां आए। उन्होंने सडक़ पर ट्रैक्टर और अन्य वाहन लगा दिए। जयपुर के चौमूं के पास हाईवे पर हुई किसानों की महापंचायत में महिलाएं भी पहुंचीं। उन्होंने महापंचायत को संबोधित भी किया। धौलपुर के बाड़ी में किसानों एनएच 11 बी को रोककर धरना दिया। बाद में सभा हुई। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान भी धरना स्थल पर पहुंचे।

जयपुर के प्रमुख एंट्री पॉइंट (बाईपास) पर चक्काजाम के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रस्तावित 3 घंटे का ये प्रदर्शन केवल 30 मिनट में ही सिमट गया। जयपुर में अजमेर बाइपास स्थित भांकरोटा चौराहा और टोंक बाइपास स्थित कुम्भा मार्ग तिराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर जाम तो लगाया, लेकिन तेज धूप ने उनके हौसले पस्त कर दिए। सांगानेर से विधानसभा प्रत्याशी रहे पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में इन दोनों जगहों पर ये चक्काजाम किया था। भांकरोटा चौराहे पर 4-5 ट्रैक्टर सडक़ पर लगाकर बाईपास को दोनों ओर से बंद करके कार्यकर्ता चौराहे पर ही धरना देकर बैठ गए। रास्ता बंद होने से जयपुर से अजमेर जाने वाला और अजमेर से जयपुर आने वाला मार्ग पर दोनों तरफ 3-4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब आधा घंटे तक रोड जाम रहने के बाद कार्यकर्ता हटे और रास्ता खुलवाया। भारद्वाज के समर्थन में ही एक प्रदर्शन टोंक रोड पर प्रताप नगर कुम्भा मार्ग तिराहे पर लगाया गया, लेकिन यहां बंद का व्यापक असर देखने को नहीं मिला। राजधानी जयपुर के आसपास कांग्रेस नेताओं का हाईवे जाम कई जगह राजनीतिक रस्म अदायगी बनकर रह गया। कांग्रेस नेता देरी से हाईवे जाम करने पहुंचे और कुछ ही देर बाद वापस भी चले गए। अजमेर रोड पर भांकरोटा, टोंक रोड,दिल्ली रोड, टाटियावास में ऐसे ही हालात देखने को मिले। अजमेर रोड पर भांकरोटा और टोंक रोड पर तीन घंटे की जगह केवल आधे घंटे ही हाईवे जाम किए गए। दौलपुरा और टाटियावास के पास आमेर के कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा और उनके समथर्कों ने ने जाम लगाया।

सीकर रोड पर चौमू के पास किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने पूरे समय हाईवे जाम किया। चक्का जाम के दौरान किसान महापंचायत से जुड़े किसानों ने हाईवे पर ही सभा की। सभा में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, कांग्रेस नेता रुक्ष्मणि कुमारी, यूथ फोर किसान के अध्यक्ष डॉ. सीबी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। हाईवे जाम का असर राजधानी जयपुर के बाहर ज्यादा रहा। सीकर रोड पर सबसे ज्यादा जाम का असर देखा गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम