किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के खिलाफ राजस्थान के किसानों में आक्रोश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo - राकेश टिकैत

Jaipur / अशफाक कायमखानी।किसान आंदोलन के सक्रिय नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के राजस्थान के अलवर जिले मे एक किसान महापंचायत करके दूसरी बानसूर मे आयोजित पंचायत को सम्बोधित करने जाते समय भाजपा समर्थक सेंकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जानलेवा हमला करने व उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने की खबर को बाद किसान वर्ग मे भारी आक्रोश होना देखा जा रहा है।

आज अलवर (ततारपुर चोराहे) पर किसान नेता राकेश टिकैत पर जो हमला हुआ है उसको भाजपा का षड्यंत्र बताया जा रहा है। घटना से जुड़े हमलावर मत्स्य विवि के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप_राव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ का करीबी बताया जा रहा है।

IMG 20210402 WA0042

हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकेत ने हमलावरों का सम्बंध अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ से होने का सीधा आरोप लगाया है। टिकेत ने सभी से शांति बरतने की अपील की है। लेकिन हमले की खबर के बाद अलवर मे सड़क जाम करके प्रदर्शन होने के अलावा राजस्थान भर मे जगह जगह किसान संगठनों की बैठक आयोजित हुई है। जिनमे हमले की कड़े शब्दों मे निंदा करने के साथ चेतावनी भी दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम