
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समाज की पहचान के लिए एकता जरूरी
जयपुर,निवाई । (विनोद सांखला) आल इंडिया खटीक फेडरेशन युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को इंदिरा गांधी पंचायत राज भवन में
आल इंडिया खटीक फेडरेशन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज टेपण के नेतृत्व में खटीक समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतराम ठगेला ने कहा कि आजकल की पीढ़ी मोबाइल और कंप्यूटर में समय व्यर्थ करने की बजाय इंटरनेट पर किताबें पढ़ें तो ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। ठगेला ने कहा की संघठन का मुख्य मुद्दा समाज के युवाओ को मुख्य धारा मे लाना है व समाज मे व्याप्त कुरीतियों को खत्म करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी प्रभुदयाल बेनीवाल, आल इंडिया खटीक फेडरेशन के अध्यक्ष देवी लाल चंदेल , संयोजक भरत बंशीवाल ने की।
युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राज टेपण ने कहा की समाज के युवाओ में समाज के प्रति समर्पण की भावना होना आवश्यक है। प्रदेश सचिव इंद्रदेव बड़गुर्जर ने समाज में एकता पर बल दिया।
समारोह में जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विक्रम सावरिया, बिल्डर चरणसिंह सांखला, पत्रकार संघ अध्यक्ष निवाई विनोद सांखला , सुरेन्द्र बागडी,संघठन शिक्षा सचिव मनोज मलोहत्रा दौसा,नीतू सेजवाल बयाना, राजीव बसवाल, निखिल टेपण, प्रदेश सचिव राहुल सोयल, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सतीश नावरिया, नितु सेजवाल,अजय भारती , नितेश मल्होत्रा ,सुनील , हितेश सांखला, विष्णु करीरिया सहित अनेक समाज के लोग मौजूद रहे ।