राजगढ़ में मंदिर टूटने के लिए खाचरियावास ने भाजपा बोर्ड को बताया जिम्मेदार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़े जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। इस मामले में जहां बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राजगढ़ पालिका को इसके लिए जिम्मेदार बताया है ।

https://fb.watch/czTDAfHlv7/

खाचरियावास ने शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में दंगे कराने का षड्यंत्र कर रही है, इन्हें ना हिंदू से मतलब है ना मुस्लिम से इन्हें केवल अपने वोट बैंक से मतलब है।

मंदिर हम बनाएंगे

खाचरियावास ने कहा कि राजगढ़ पालिका में भाजपा का बोर्ड के प्रस्ताव से ही मंदिर तोड़ा गया है।इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है लेकिन मंदिर हम बनाएंगे ।

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पूरे देश को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के नाम पर बांटने की साजिश कर रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब विकास के मुद्दों पर बात नहीं हो कर के ध्रुवीकरण और हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति हो रही है। खाचरियावास ने कहा कि आज भाजपा का जमीर मर गया इसलिए सच बोलने को तैयार नहीं है कि मंदिर तोड़ने के लिए कौन जिम्मेदार है।

गौशाला तोड़ने में गड़बड़ी हुई तो करेंगे कार्यवाही
इधर अलवर के कठूमर में भी वन विभाग की ओर से अतिक्रमण मानते हुए गौशाला को ध्वस्त करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अगर गायों के लिए किसी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है तो वह राज्य की गहलोत सरकार है लेकिन इस मामले में कोई गड़बड़ी हुई है तो वन विभाग के अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अलवर के राजगढ़ पालिका की ओर से प्रस्ताव पास करके 300 साल पुराना मंदिर तोड़ दिया गया था इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/