पीसीसी के मंत्री दरबार में खाचरियावास ने सुनी फरियाद, समस्याओं का किया निस्तारण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन की सुनवाई करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई के तहत आज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्री दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। करीब सुबह 11 बजे शुरू हुई जनसुनवाई दोपहर 2 बजे तक चली जिसमें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों की फरियाद सुन कर समस्याओं का निस्तारण किया।

बिजली- पानी सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर भी फरियादी पीसीसी मुख्यालय पहुंचे।हालांकि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई जनसुनवाई में मंत्री जाहिदा खान को भी शामिल होना था लेकिन किन्ही कारणों के चलते मंत्री जाहिदा खान उसमें शामिल नहीं हो पाई।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से बुधवार 3 दिन सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जनसुनवाई होती है जिसमें अलग-अलग दिन मंत्री अपने-अपने विभागों के साथ अन्य मामलों की भी जनसुनवाई करते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की ओर से सितंबर माह के लिए जनसुनवाई का रोस्टर जारी किया गया था जिसके तहत इस बार केवल 9 ही दिन जन सुनवाई हो सकेगी।

इस माह यह मंत्री करेंगे जनसुनवाई

  • सितंबर माह में जिन मंत्रियों की ड्यूटी जनसुनवाई कार्यक्रम में लगाई गई हैं उनमें कैबिनेट और राज्य मंत्री शामिल हैं।
  • 2 सितंबर———– प्रताप सिंह खाचरियावास, जाहिदा खान
  •  13 सितंबर———— परसादी लाल मीणा, सुखराम बिश्नोई
  •  14 सितंबर————– गोविंद मेघवाल, भजन लाल जाटव
  •  19 सितंबर————–बीडी कल्ला,सालेह मोहम्मद
  •  20 सितंबर————— शकुंतला रावत, अर्जुन बामणिया
  • 21 सितंबर—————–हेमाराम चौधरी, ममता भूपेश
  • 26  सितंबर—————–प्रमोद जैन भाया, सुभाष गर्ग
  •  27 सितंबर—————– महेश जोशी, भंवर सिंह भाटी
  • 28 सितंबर——————- लालचंद कटारिया, रमेश मीणा जनसुनवाई करेंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम