केन्द्र सरकार का घमण्ड, तानाशाही और जुल्म इतना बढ़ गया है अब वो बर्दाश्‍त के बाहर है –

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - partapsingh khachariyawas
Jaipur News । परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि किसानों के बिना मांगे इच्छा के विपरीत तीन कृषि बिलों के विरोध में आयोजित भारत बंद में मंगलवार को सम्पूर्ण राजस्थान बंद रहेगा। खाचरियावास ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें। उन्‍होंने कहा कि यह लडाई अब सिर्फ किसानों की नहीं रही है बल्कि पूरे देश की आवाम की लड़ाई है।
सोमवार को संवाददाताओं से वार्ता करते हुये खाचरियावास ने कहा, अब पूरा देश एक तरफ खडा है और केन्द्र की भाजपा सरकार एक तरफ खडी है। केन्द्र सरकार का घमण्ड, तानाशाही और जुल्म इतना बढ़ गया है अब वो बर्दाश्‍त के बाहर है। किसानों के इतने बडे विरोध के बावजूद भी सरकार घमण्ड में चूर होकर कृषि बिलों को वापस नहीं ले रही है। अब यदि किसानों और केन्द्र सरकार के बीच टकराव होगा तो उसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार होगी। किसानों की इस लडाई में पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है और केन्द्र की मोदी सरकार देश के कुछ पूंजीपतियों के साथ में खड़ी है। जो सरकार देश की जनता की आवाज नहीं सुन सकती उसे सबक सिखाने के लिये देश को सड़कों पर आकर संघर्ष करना पड़ेगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम