कई स्पेशल ट्रेनें बदले समय से चलेंगी , यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें ,देखें कौनसी ट्रेनें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फाइल फ़ोटो

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन सहित कई स्पेशल ट्रेनों को बदले समय से अगली सूचना तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09041 बांद्रा-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी से अगली सूचना तक बांद्रा टर्मिनस से रात 11:25 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 8:20 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से अगली सूचना तक गाजीपुर सिटी से शाम 7:30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4:15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12:15 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 09022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से लखनऊ से शाम 5:50 बजे चलकर दूसरे दिन रात में 8:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती कोविड-19 स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से अहमदाबाद से रात 11 बजे चलकर तीसरे दिन शाम 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 09166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती कोविड 19 स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से दरभंगा से सुबह 4:37 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह से 09167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती कोविड-19 स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से अहमदाबाद से रात 11 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 09168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती कोविड-19 स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 09039 बांद्रा टर्मिनस -मुजफ्फरपुर अवध कोविड-19 स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से बांद्रा टर्मिनस से रात 10 बजे चलकर तीसरे दिन रात 11:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 09040 मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनल अवध कोविड-19 स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से बरौनी से सुबह 7:20 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रैक्टर रैली से कई स्पेशल ट्रेनों का आज बदला समय

रेलवे प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली को देखते हुए मंगलवार को 02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के चलने का निर्धारित समय दोपहर 2:50 बजे की जगह रात 8:20 बजे कर दिया है। वहीं 04008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन शाम 4:30 बजे के स्थान पर रात 8:40 बजे चलेगी। 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल ट्रेन शाम 5:30 बजे की जगह रात 09 बजे छूटेगी। 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल ट्रेन शाम 06 बजे के स्थान पर रात 9:20 बजे चलेगी। 02220 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव स्पेशल ट्रेन शाम 6:50 बजे की जगह रात 9:40 बजे चलेगी।

इसके अलावा 02368 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन आज निरस्त रहेगी। वहीं बुधवार को 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम