कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 की समस्त तैयारियां पूर्ण, दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
वैकल्पिक मार्ग एवं वैकल्पिक साधनों का उपयोग करे
गुप्ता ने बताया कि कुछ स्थानों पर बाधित सड़क व रेल मार्ग को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यर्थियों से वैकल्पिक मार्ग एवं वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम