कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आपत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी है। अब 18 की मध्यरात्रि 12 बजे तक अभ्यर्थी उत्तर कुंजी (आंसर की) पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसके बाद आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की 12 नवंबर को जारी की गई थी। इस पर अभ्यर्थियों द्वारा 15 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई थी लेकिन दीपावली का त्यौहार होने से आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तारीख 3 दिन बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई है। बता दे कि प्रदेश में 6,7 और 8 नवंबर को इस साल की सबसे बड़ी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 5500 पदों के लिए इस परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे जबकि 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसके पहले पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी दिखाते हुए महज चार दिनों में आंसर की जारी कर दी थी। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने 12 नवम्बर की रात 12 बजे आंसर-की अपलोड कर इस पर 13 से 15 नवम्बर तक आपत्तियां मांगी। दिवाली के कारण इस दौरान अधिकांश कोचिंग संस्थानों के शिक्षक, छात्र और अन्य कर्मचारी घर चले गए थे। बहुत कम को आंसर की अपलोड होने की सूचना मिल सकी। कुछ अभ्यर्थियों को सूचना मिल भी गई, लेकिन गांव में उनके पास आंसर-की के साथ अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज नहीं थे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम