Jaipur News/अशफाक कायमखानी।राजस्थान की राजनीति मे पायलट-गहलोत समर्थकों के मध्य चल रहे निर्णायक टकराव के मध्य बसपा के निशान पर व निर्दलीय रुप से जीतकर आये विधायक सचिन पायलट पर हमलावर होते हुये 23-जून को जयपुर की अशोका होटल मे संयुक्त बैठक (Joint meeting at Ashoka Hotel)करके रणनीति बनायेगे।
वही दुसरी तरफ बसपा व निर्दलीय रुप से जीते विधायको के सामने हारे कांग्रेस उम्मीदवारों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उनके क्षेत्र मे अधिकारियों की तैनाती, विकास कार्यो की मंजूरी व स्थानीय निकायो मै पार्षद मनोनयन मे उन पर उक्त विधायको को वर्तमान गहलोत सरकार दे रही है।
सोनिया गांधी को पत्र लिखने वारे हारे हुये कांग्रेस उम्मीदवार मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवानराम सैनी, सुनीलकुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शनसिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोककुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी से मिलने का समय भी मांगा है।