कांग्रेस ने अपनी इज्जत निर्दलीयों के भरोसे बचाने में कामयाब हुई- डॉ. सतीश पूनियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo - Satish poonia
Jaipur News । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया और हम 12 निकायों में सफल रहे। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया, लोगों को मुकदमों की धमकी और पुलिस प्रशासन के माध्यम से डराया-धमकाया गया, निर्दलीयों के भरोसे कांग्रेस अपनी इज्जत बचाने में बेशक कामयाब हुई है।
पूनियां ने कहा कि इन 50 निकायों में हुए चुनावों में कुल 14 लाख मतदाताओं में से कांग्रेस को सिर्फ 2888 वोट अधिक मिले हैं, जबकि पंचायतीराज चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से 1 लाख 49 हजार से अधिक वोट मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं निर्दलीय पार्षदों की संख्या को मिलाकर निकाय चुनावों में जनादेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ है। राजस्थान के इतिहास में इस तरीके से सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का नंगा नाच पहली बार हो रहा है, पुलिस कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रही है।
 
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश के 21 जिलों में हुए पंचायतीराज चुनाव में भी गहलोत सरकार ने पुलिस प्रशासन का दुरूपयोग किया था। इसके बावजूद भी किसानों एवं युवाओं ने कांग्रेस सरकार को सबक सिखाया और भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ना केवल प्रदेश के गाँवों बल्कि शहरों में भी कमजोर हो चुकी है और इनकी जमीन खिसकती हुई जा रही है। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी, क्योंकि दो साल में ही जनविरोधी नीतियों के कारण इनके खिलाफ सत्ता-विरोधी माहौल बन चुका है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम