कांग्रेस की न भगवान राम में आस्था और न ही उनसे कोई वास्ता – डॉ. सतीश पूनियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo - Satish poonia

Jaipur News । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी भगवान राम के नाम पर कुछ करने की कोशिश करती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का न तो भगवान राम से वास्ता है और न ही उनमें कोई आस्था है।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बुधवार दोपहर वीडियो बयान जारी कर कहा कि भगवान राम न तो भाजपा के है और न ही कांग्रेस के, वे तो दुनियाभर के भारतवंशियों की आस्था के प्रतीक है।जिस तरह से रोम में वेटिकन है, ठीक उसी तरह से अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास इस जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनवाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए न्यास ने स्वैच्छिक तौर पर धनसंग्रह अभियान छेड़ रखा है। इसमें स्वेच्छा से कोई दस रुपये दे रहा है तो कोई दस हजार भी।

कांग्रेस नेता इस अभियान पर सियासत कर रहे है। पूनियां ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने यह ठेका ले रखा है कि भगवान राम के नाम पर वे सियासत करेंगे ही करेंगे। विरोध करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल के जयपुर में दिए बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ओहदे पर बैठा व्यक्ति अपरिपक्व बातें करेगा, यह उम्मीद नहीं थी। धनसंग्रह अभियान में जिसकी जैसी श्रद्धा होगी, वह वैसा ही योगदान करेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम