साहित्य यात्रा : कलमकार का ‘‘काव्य कुंभ’’ होगा बालकवि बैरागी को समर्पित Read More »
जयपुर के 30 से अधिक 7रचनाधर्मी करेंगे काव्य पाठ
जयपुर। कलमकार मंच की ओर से साहित्य सृजकों को मंच और सम्मान देने की कड़ी में देशभर में निरंतर चलने वाली ‘‘साहित्य यात्रा’’ का शुभारंभ शनिवार 02 जून, 2018 को दोपहर 03 बजे से राधाकृष्णन पुस्तकालय सभागार, राजस्थान कॉलेज के सामने, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में आयोजित होने वाले ‘काव्य कुंभ’’ से होगा। कलमकार मंच की ओर से राधाकृष्णन पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह आयोजन सुविख्यात कवि बालकवि बैरागी को समर्पित होगा।मंच के संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर के 30 से अधिक रचनाधर्मी स्वरचित गीत, कविता और गजल सुनाएंगे। इस अवसर पर कलमकार मंच द्वारा प्रकाशित ज्योत्सना सक्सेना के बाल गीत संग्रह ‘‘ठुमकते गीत’’ का विमोचन भी किया जाएगा। ‘काव्य कुंभ’ आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज एवं साहित्य यात्रा शुभारंभ की घोषणा वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार लोकेश कुमार सिंह साहिल एवं कैलाश मनहर अपनी प्रतिनिधि रचना का पाठ करेंगे। वरिष्ठ आलोचक राजाराम भादू आयोजन की समीक्षा करेंगे और कथाकार चरणसिंह पथिक वर्तमान लेखन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022