जयपुर से 30 किलो सोने के लुट करने वाले ,शातिर लुटरे आए पुलिस गिरफ़्त में

arrested

जयपुर। नाहरगढ रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी में नौ करोड़ के सोने की डकैती के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से वारदात में शामिल अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर पेरिस देशमुख ने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च 2021 तक वांछित फरार अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नाहरगढ रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी में नौ करोड रूपये के सोने की डकैती मामले में फरार चल रहा स्थाई वांरटी सुरेन्द्र मील (34) निवासी गांव लालासी बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 नवम्बर 2013 में आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से 30 किलो सोना लूट कर फरार हो गए थे।

जिनमें से पुलिस ने ब्रजेश उर्फ बिजेन्दर जाट निवासी नवलगढ़(झुंझुनूं) और सुरेन्द्र सिंह चलका निवासी लक्ष्मणगढ़(सीकर) को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में वहीं सुरेन्द्र मील, राकेश मील, मनीष बाजिया, संदीप डालमास, राजवीर फौजी फरार चल रहे थे। जिस पर मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ रोड थाना पुलिस टीम ने सीकर से आरोपित सुरेन्द्र मील को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि आरोपितों द्वारा 8 नवम्बर को वारदात करनी थी। इसके लिए 20 से 31 अक्टूबर तक रैकी गई और 7 नवंबर को गोल्ड लोन फर्म के बाहर लगे सायरन का तार काट गए, लेकिन 8 नवंबर को यह तार जुड़ा देख वापस लौट गए और 9 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया। वारदात में काम ली गई कार को अंबाबाड़ी पर छोड़ दी फरार हो गए थे। इसके अलावा एक अन्य वारंटी बाबूलाल मीणा (41) निवासी गांव पचाला अलीगढ हाल सिंधी कैंप को भी गिरफ्तार किया गया है।