जयपुर – रोहित चौधरी की पहली एक्जिबिशन 14 से 16 तक जेकेके में

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News /Dainik reporter : कला जगत के उभरते हुये आर्टिस्ट रोहित चौधरी की जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र की ‘सुरेख’ दीर्घा में 14 नवंबर 2019 से पहली एक्जिबिशन शुरू हो रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर नगर निगम के महापौर विष्णु लाटा करेंगे,

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ और फ्रर्स्ट इंडिया न्यूज पेपर के प्रधान संपादक जगदीश चंद्रा करेंगे।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में हरदेव जोशी पत्रकारिता विवि के पूर्व प्रोफेसर नारायण बारेठ, वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार, राजस्थान विवि फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. सुमित सेन, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी और आरयूएचएस विवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद धाकड़ अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

17 वर्षीय रोहित अभी राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट में पहले सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। यह रोहित की पहली एक्जिबिशन है।

रोहित बताते हैं कि वह ग्रामीण परिवेश के एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उनका कहना है कि पेंटिंग सीखने के लिये उन्होंने कभी किसी से प्रशिक्षण नहीं लिया। बचपन के शौक ने कब जूनून का रुप ले लिया, इसका उनको पता ही नहीं चला।

रोहित का कहना है कि जीवन में वह राजा रवि वर्मा की तरह याद रखे जाने वाले कलाकार के तौर पहचान बनाने की हसरत रखते हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.