जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम में अब होंगे 4 सीआई, 119 सीआई किए इधर से उधर

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News । जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा फेरबदल करते हुए 119 सीआई के तबादलों की सूची जारी कर दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात तबादला सूची जारी की। जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम में जहां अब तक सिर्फ दो सीआई ही पदस्थापित थे, वहां अब चार सीआई पदस्थापित किए गए हैं। कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के प्रभारी भी बदले गए हैं, वहीं कमिश्नरेट के चारों जिलों में हाल ही में गठित की गई साइबर अपराध अनुसंधान इकाई में चार सीआई लगाए गए हैं। स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में भी नया सीआई लगाया गया है। चारों जिलों के महिला थाने में भी थाना अधिकारी बदले गए हैं।

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तबादला सूची जारी करते हुए रविंद्र प्रताप सिंह, खलील अहमद, पन्ना लाल मीणा और इंद्रराज सिंह मरोडिया को कमिश्नरेट स्पेशल टीम में लगाया है, वहीं पुरुषोत्तम महेरिया को डीएसटी उत्तर, रामकिशन विश्नोई को डीएसटी दक्षिण, नरेंद्र कुमार खीचड़ को डीएसटी पूर्व और रामअवतार ताखर को डीएसटी पश्चिम में लगाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की अपराध शाखा में अरुण सिंह, बृजमोहन कविया, हीरालाल सैनी और राधारमण गुप्ता को लगाया गया है। इसी तरह जयप्रकाश पूनिया को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई उत्तर, संग्राम सिंह भाटी को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई दक्षिण, जितेंद्र कुमार गंगवानी को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई पूर्व और संजय गोदारा को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई पश्चिम में लगाया गया है। मानवेंद्र सिंह को स्टॉफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम, रघुवीर सिंह को स्टॉफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय और ओम प्रकाश को स्टॉफ ऑफिसर पुलिस उपायुक्त अपराध लगाया गया है।

इसी प्रकार सत्यपाल यादव को स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थानाधिकारी लगाया गया है। जबकि, दिलीप सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश कुमार को नाहरगढ़, नवीन खंडेलवाल को विद्याधर नगर, राम सिंह को जालूपुरा, सतीश चंद को गलता गेट, शिवनारायण को आमेर, सुरेंद्र यादव को माणक चौक, विक्रम सिंह को कोतवाली, वीरेंद्र कुमार को संजय सर्किल, वीरेंद्र सिंह को भट्टा बस्ती, रसाली मीणा को महिला थाना उत्तर, मोहनलाल मीणा को श्याम नगर, घनश्याम सिंह राठौड़ को महेश नगर, लखन सिंह खटाना को मुहाना, महावीर सिंह को शिप्रा पथ, भूपेंद्र सिंह को शिवदासपुरा, राजेश गौतम को विधायक पुरी, सतपाल सिंह को सोडाला, बलवीर सिंह को चाकसू, सरोज धायल को ज्योति नगर, सुरेंद्र कुमार को अशोक नगर, नवरतन को कोटखावदा, सोहनलाल को बस्सी, रमेश सैनी को बजाज नगर, सुरेंद्र पंचोली को मोती डूंगरी एवं रायसर सिंह को मालपुरा गेट तैनात किया गया है।

इसी तरह देवेंद्र कुमार को प्रताप नगर, मनोहर लाल को रामनगरिया, हरि सिंह को सांगानेर, नेमीचंद को जवाहर सर्किल, अरुण कुमार पूनियां को जवाहर नगर, बृज भूषण अग्रवाल को आदर्श नगर, सुरेंद्र सिंह को लाल कोठी, धीरेंद्र सिंह को कानोता, धर्मराज चौधरी को मालवीय नगर, ओम प्रकाश को गांधीनगर, विनोद कुमार को तुंगा, राजबाला वर्मा को महिला थाना पूर्व, रतन लाल खटीक को बगरू, जय सिंह को करणी विहार, हेमेंद्र शर्मा को करधनी, गुरुदत्त सैनी को कालवाड़, देवेंद्र कुमार को मुरलीपुरा, गुंजन वर्मा को सिंधी कैंप, पन्नालाल जांगिड़ को चित्रकूट, राजेंद्र कुमार को हरमाड़ा, मुकेश चौधरी को भांकरोटा, पृथ्वी पाल सिंह को सदर, संतरा मीणा को महिला थाना पश्चिम, सत्यपाल सिंह को पर्यटक थाना और राजेंद्र जांगिड़ को मेट्रो थाने में लगाया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम