जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने क्रिसमस पर्व पर दिया सांता के द्वारा कोरोना भगाओ, मास्क अपनाओं का जागरुकता संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news । पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर सेंट एंड्रयूज चर्च चांदपोल एवं अन्य चर्चों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना के साथ ही सांता के द्वारा कोरोना भगाओ, मास्क अपनाओं का गुरुवार को जागरूकता संदेश दिया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनिता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बाल शोषण एवं बुजुर्गों के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध जनजागृति लाने के लिए सांता बनकर जयपुर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च जयपुर के मुख्य स्थलों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी निकाला गया। इसके साथ ही कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित की गयी। महिलाओं एवं बुजुर्गों को उनके कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा पुलिस हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया।
मोटर साइकिल सवार महिला पुलिसकर्मियों ने पब्लिक एड्रेससिस्टम एवं सायरन की आवाज के साथ जागरुकता का संदेश दिया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम