जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए ,राहगीरों को धक्का देकर मोबाइल फोन छीनने वाली गैंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। पुलिस ने राहगीरों को धक्का देकर मोबाइल फोन छीनने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितोंं के पास से लोगों से छीने गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूताछ में कई अन्य मामले खुलने की आंशका जताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि कल्याण जी का रास्ता, चांदपोल बाजार निवासी आरोपित आरिफ (32) व मूल रुप से बिहार निवासी हाल पटवों का चौक, कल्याण जी का रास्ता कोतवाली मोहम्मद हामिद (22) को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि ये दोनों बदमाश सिंधीकैंप बस स्टैंड के आसपास ऑटोरिक्शा चलाने वाले अपने गिरोह की मदद से मोबाइल लूटपाट करते है। जो ऑटोरिक्शा में बैठकर देर शाम सड़कों पर घूमते है। फिर सूनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल फोन, नकदी भरा पर्स पर बातचीत चलने वाले राहगीरों को धक्का देकर उनका फोन छीनकर भाग जाते है। इसके अलावा बाइकों पर भी यह गैंग लूटपाट की वारदात करती है।

जालुपूरा थानाप्रभारी रामसिंह जाट ने बताया कि पिछले दिनों 9 जनवरी को वनस्थली मार्ग पर रात के वक्त पैदल जा रहे अनिल चावला को बदमाशों ने पीछा कर धक्कामुक्की की। उसे जबरन नीचे गिरा दिया और मोबाइल फोन लूटकर बाइक से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिरों से जानकारी जुटाई। तब वारदात में आरिफ व हामिद का नाम सामने आया। इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद की है। इनसे कई वारदातें खुलने की संभावना है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम