जयपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी – शातिर नक़बजन गिरोह का पर्दाफ़ाश, सात शातिर नक़बजन चढे पुलिस के हत्थे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना पुलिस, साईबर और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए जोबनेर, नरेना और फुलेरा क्षेत्र में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिर नकबजन सहित दो खरीदारों को गिरफ़्तार कर उनके पास से परचूनी की दुकानों के शटर तोड़कर चुराया हुआ लाखों का माल बरामद किया गया है। आरोपितों ने पूछताछ में क़रीब तीन दर्जन से ज़्यादा वारदातें करना क़बूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में अन्य कई और वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया ​कि पिछले कुछ दिनों से जोबनेर, नरेना और फुलेरा क्षेत्र में दुकानों के ताले तोड कर नकबजनी की वारदातों की शिकायते मिल रही थी। जिस पर पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। इस पर पुलिस द्वारा क्षेत्र के मूलचंद और उसका भाई कमलेश कुख्यात नकबजन है जिन पर भी नजर रखी गई। इस पर मुखबिर की सूचना पर दीपक उर्फ दीपू बलाई(20) निवासी खेङीराम फुलेरा जिला जयपुर, संजय वर्मा (20) निवासी खेङीराम फुलेरा जिला जयपुर, मूलचन्द जाट (21) निवासी कुडियों की ढाणी तन आकोदा फुलेरा जिला जयपुर,भागचन्द उर्फ लाला मीणा (18) निवासी मीणों की ढाणी तन देवला मारोठ जिला नागोर,फुलचन्द उर्फ रामफुल मीणा (21) निवासी मनोहरपुरा फुलेरा जिला जयपुर सहित दो खरीददार मदन जाट(38) और राजू चौधरी निवासी कुडियों की ढाणी आकोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर को गिरफ़्तार किया गया है। जिन्होंने पूछताछ में जोबनेर, नरेना और फुलेरा क्षेत्र में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है और परचूनी की दुकानों के शटर तोड़कर चुराया हुआ लाखों का माल बरामद किया गया है। आरोपितों ने पूछताछ में क़रीब तीन दर्जन से ज़्यादा वारदातें करना क़बूला है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम