जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ चुनाव याचिका पेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर ने संभाला पदभार, ग्रेटर जयपुर को नंबर वन क्लीन सिटी बनाने का संकल्प लिया

Jaipur News । जिला न्यायालय महानगर-प्रथम में नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर को स्थानीय मतदाता नहीं होने का आरोप लगाते हुए चुनाव याचिका पेश की गई है। जिस पर अदालत 15 दिसंबर को सुनवाई करेगी। इससे पहले सौम्या गुर्जर के सामने पार्षद चुनाव लडने वाली पिंकी यादव ने भी उनके खिलाफ याचिका पेश की है। जिसमें अदालत सौम्या गुर्जर सहित अन्य को नोटिस जारी कर चुकी है।

वार्ड नंबर 93 से पार्षद और कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार दिव्या सिंह की ओर से यह चुनाव याचिका पेश की है। याचिका में अधिवक्ता एके जैन ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के तहत पार्षद पद के उम्मीदवार को संबंधित निगम का मतदाता होना जरूरी है। सौम्या गुर्जर वर्ष 2011 में जयपुर की मतदाता बनी थी। वहीं बाद में वह करौली के देवरी की मतदाता बन गई और वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक करौली जिला परिषद की सदस्य भी रही। करौली की मतदाता बनने के चलते उनका जयपुर से मतदाता का अधिकार अपने आप ही समाप्त हो गया, क्योंकि नियमानुसार एक व्यक्ति एक ही स्थान पर मतदाता हो सकता है।
याचिका में यह भी कहा गया कि सौम्या गुर्जर के आवेदन पर करौली की मतदाता सूची से गत 3 नवंबर को उनका नाम हटा दिया गया, लेकिन उन्होंने जयपुर में अपना नाम फिर से नहीं जुडवाने के लिए आवेदन नहीं किया। ऐसे में सौम्या गुर्जर मतदान के समय ग्रेटर निगम की मतदाता नहीं थी। इसलिए वह मेयर निर्वाचित होने की योग्यता भी नहीं रखती थी। इसके अलावा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की सहायता से पार्षदों पर अपने पक्ष में दबाव बनाया। वहीं उनके खिलाफ गंगापुर सिटी थाने में एक आपराधिक मामला भी दर्ज है। जिसका उल्लेख उन्होंने अपने नामांकन में नहीं किया। याचिका में गुहार की गई है कि उनके मेयर पद के निर्वाचन को रद्द किया जाए।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम