जयपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज इलाके में दो गुटों में पथराव, 20 से अधिक लोग घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो गई। इसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पथराव के दौरान इलाके की बिजली गुल करने के कारण पत्थरबाजी की वारदात के सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। पत्थरबाजी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचती, उससे पहले ही दोनों गुटों के लोग मौके से फरार हो गए। पथराव किस वजह से हुआ है और किनके बीच हुआ है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पथराव की यह घटना रविवार देर रात की है। घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना स्थल पर पत्थरबाजी के कारण वाहनों के शीशे टूटने तथा उनके क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिली है। पथराव की सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले हो दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। इसके बावजूद एहतियातन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि पथराव के वक्त इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी। ऐसे में पथराव किसने किया है और किसकी तरफ से किया गया है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम