जयपुर में मंगलवार को आधे से अधिक शहर में नल बंद , इन क्षेत्रों में देखें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Jaipur News। बीसलपुर पेयजल परियोजना के बालावाला पम्पिंग स्टेशन पर विद्युत सप्लाई बंद रहने से मंगलवार को सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान फीडर बंद रहने के कारण मंगलवार को राजधानी जयपुर के आधे से अधिक शहर में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

जलदाय विभाग के क्षेत्र द्वितीय अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत बालावाला पंपिंग स्टेशन पर 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहने से पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएंगी। इससे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान तीनों फीडर बंद रहेंगे। ऐसे में आधे से अधिक शहर में शाम के समय पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि बालावाला पंपिंग स्टेशन पर 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान तीनों फीडर बंद रहेंगे। इससे शाम के समय जल वितरण आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। उन्होंने लोगों से समुचित मात्रा में पेयजल एकत्र करने का आग्रह किया है।

इसके असर से प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, चारदीवारी क्षेत्र में चौकड़ी मोदीखाना, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, मुहाना रोड, गोपालबाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, गैटोर, खो-नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर आदि क्षेत्रों में शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम