जयपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, सात दमकलों ने पाया आग पर काबू

Fire 6 burns alive while charging electric bike

Jaipur news । विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित रोड नम्बर 14 भगवती नर्सरी के पास एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों की  सूचना पर पुलिस जाप्ते सहित अलग अलग फायर स्टेशनों से दमकल की करीब सात गाड़ियां  मौके पर पहुंची और दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य फायर अधिकार जगदीश प्रसाद फुलवारिया ने बताया कि बुधवार देर रात करीब सवा 12 बजे ​विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित रोड नम्बर 14 भगवती नर्सरी के पास रुद्राक्ष आर्ट के नाम से एक लकड़ी (प्लाईवुड) के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे देख स्थानीय लोगों की सूचना पर विश्वकर्मा से पांच,मानसरोवर से एक व झोटवाडा से एक दमकलों को रवाना किया गया।
जिन्होंने दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही आग में लकड़ी (प्लाईवुड) के गोदाम में रखा 80 से 90 लाख रुपये माल जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही है कि आगजनी के दौरान गोदाम में कोई नहीं था, नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। गोदाम मालिक संजय जांगिड निवासी​ शिवाजी नगर फोर्थ हरमाडा को पुलिस द्वारा सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक संजय जांगिड ने बताया कि गोदाम को ताला लगा कर रोजाना की तरह घर गए थे। इस दौरान रात को करीब सवा 12 बजे अचानक लग गई। फिलहाल आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।