जयपुर में किसी बड़ी वारदात की फ़िराक में आनंदपाल गैंग के दो बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। बिहार से हथियार खरीद कर जयपुर में किसी बड़ी वारदात की फ़िराक में आए आनंदपाल गैंग के दो बदमाशों को कानोता थाना पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है,जिनको रिमांड पर लेकर नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों हार्डकोर बदमाशों को केशव विद्यापीठ के पास बल्लूपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश पवन सिंह उर्फ़ एपी जसरासर (26) निवासी गांव जसरासर, रतननगर जिला चूरू हाल खिरनी फाटक, झोटवाड़ा और लोकेश सिंह उर्फ़ लोकेन्द्र सिंह (29) सराय, उदयपुरवाटी जिला झुंझनू हाल चौमूं का रहने वाला है। दोनों बदमाश आनंदपाल गिरोह के सदस्य है, जिनके खिलाफ जयपुर, अजमेर, चूरू और सीकर में रंगदारी, लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया है कि बिहार से हथियार खरीद कर लाए थे यहां किसी वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारों की सप्लाई किसी व्यक्ति को देनी थी। आरोपी उसी का इन्तजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले पुलिस की पकड़ में आ गए।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम