जयपुर में इलेक्टोनिक्स कंपनी और बारदाने गोदाम में लगी भीषण आग

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur news। जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार को आकेड़ा डूंगर स्थित इलेक्टोनिक्स कंपनी के उपकरणों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पास ही बारदाने (जूट से बने बोरे) व एक अन्य गोदाम तक पहुंच गई। इससे आग ने भीषण रुप ले लिया। जिससे आसमान में काला धुंआ काफी ऊंचाई तक उठ गया और आसपास के इलाके में छा गया। लोगों की सूचना विश्वकर्मा थाना पुलिस सहित दमकल की बीस गाड़ियां मौके पर पहुंची और और तीन घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारिया ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित आकेड़ा डूंगर रोड नंबर 18 पर एक इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी का शोरुम और गोदाम में सुबह साढे दस बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिस समय आग लगी, उस समय वहां पर एक दर्जन से भी ज्यादा कार्मिक मौजूद थे। समय रहते सभी बाहर दौड़ आए और बीस दमकलों की मदद से  करीब तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हांलाकि उसके बाद भी इले​क्ट्रोनिक्स के ढेर से धुआं निकलना जारी था। आग लगने से लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का प्राथमिक कारण इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है।  वही आग लगने के कारण आसमान में धूल का गुबार छा गया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए वहीं आग लगने के कारण क्षेत्र में फैला धुआं से लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कतें हुई।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770