जयपुर में भी देखने को मिला रेल रोको आंदोलन का असर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर । किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का असर राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला, जहां आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोककर और पटरियों पर बैठकर चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन किए। राजधानी जयपुर जिले में गांधीनगर, जगतपुरा, चौमू में प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर पहुंचकर ट्रेन रोककर धरना दिया। जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने गुड्स ट्रेन रोक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने इंजन से प्रदर्शनकारियों को उतारा तो वह ट्रैक पर बैठ गए। रेलवे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, बाद में प्रदर्शन खत्म होने पर ही ट्रेन चल सकी। वहीं चौमूं में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। हालांकि थोड़ी देर बाद ही जवानों ने आकर प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटा दिया।

 

इधर टोंक फाटक के नीचे रेल रोको आंदोलन चल रहा था इस बीच टोंक फाटक पुलिया से गुजरने वाले लोग मोबाइल से इस प्रदर्शन की रिकॉर्डिंग करने लगे। इस कारण बार-बार पुलिस को दीवार पर चढ़े इन लोगों को हटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही थी।

 

इससे पहले जगतपुरा में रेल रोको आंदोलन को किसान आंदोलन समथर्कों ने सभा की। युवा नेता नरेश मीणा सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार ओर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस सभा के बाद थोड़ी ही देर में नरेश मीणा समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक पर कूच किया। इस बीच रेल रोको आंदोलन को देखते हुए जगतपुरा के बाजार बंद रखे गए ।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम