जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

jaipur news । राजस्थान के विभिन्न जिलों में बढ़ रहे अपराध और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में प्रदेश भाजपा के आह्वान पर राजधानी जयपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर आयोजित हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में कुछ दिन पहले कोरोना से ठीक हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां(Satish Poonia) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां प्रदेशाध्यक्ष पूनियां तथा प्रदेश प्रवक्ता रामपाल शर्मा ने गिरफ्तारी भी दी।


भाजपा के जयपुर में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान कोरोना के नियम भी जमकर तोड़े गए। दो गज की दूरी के नियम का पालन भी नहीं हो सका। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार सो रही है, सारी संवेदनाएं खो चुकी है, गत 20 महीनों के कांग्रेस शासन में 4 लाख 35 हजार मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें 11 हजार 200 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, छेड़छाड़ व यौन शोषण से संबंधित हैं। पूनियां ने कहा कि राजस्थान शांत प्रदेश था और आज अपराधों की दृष्टि से सर्वाधिक अपराधग्रस्त प्रदेशों में शामिल हो गया है। यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए शर्मनाक है। आज भाजपा ने सभी जिला केंद्रों पर अपने आप को गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत कर हल्ला बोला और गहलोत सरकार को जगाया है।
राजस्थान भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान धारा 144 के उल्लंघन पर पूनियां और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन में भाजपा मुख्यालय से बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। लंबे समय से बीमार चल रहे प्रदेश अध्यक्ष पूनियां के नेतृत्व में सिविल लाइंस फाटक की तरफ पैदल ही रवाना हुए। सिविल लाइंस फाटक पर पहले से पुलिस बल तैनात था और उन्हें मुख्यमंत्री निवास की ओर बढऩे से रोक दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। विधायक कालीचरण सराफ और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार के हालात प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में उत्पन्न हुए, उसके बाद आमजन का पुलिस से विश्वास उठ चुका है। धरने प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की गई। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा के सांसदों, विधायकों व अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश भाजपा के आह्वान पर सोमवार को गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर जिला कलक्टरों के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम