जयपुर में अब तक के सबसे ज्यादा 538 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । जयपुर में बीते 9 माह में सोमवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिलने का रिकार्ड टूट गया। जयपुर में सोमवार को प्रदेश के सर्वाधिक 538 नए संक्रमित मिले। इसी के साथ कोरोना के जोधपुर, बीकानेर, अलवर, कोटा व पाली में सर्वाधिक मरीज मिले।

प्रदेश में सोमवार शाम तक कोरोना के कुल 2169 नए संक्रमित मिले, जबकि विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितो  की संख्या 2 लाख 27 हजार 989 हो गई हैं। जबकि, कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 2078 तक पहुंच गया है।

 
प्रदेश में सोमवार को अजमेर, अलवर, श्रीगंगानगर व जयपुर में 2-2 तथा बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर व पाली जिले के अस्पतालों में संक्रमण का उपचार ले रहे 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। जयपुर के अलावा जोधपुर में 412, कोटा में 153, बीकानेर में 182, अलवर में 145 एवं पाली में 143 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, नागौर में 89, भरतपुर में 79, उदयपुर में 61, अजमेर में 50, हनुमानगढ़ में 39, भीलवाड़ा व टौंक में 35-35, जालोर में 34, बारां में 21, श्रीगंगानगर, सीकर व झुंझुनूं में 20-20, डूंगरपुर में 17, दौसा में 16, बूंदी में 15, झालावाड़ में 13, धौलपुर में 8, चित्तौडग़ढ़ में 7, सवाई माधोपुर में 5, राजसमंद व सिरोही में 3-3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चूरु व करौली में 1-1 नए पॉजिटिव मिले।
 
प्रदेश में सोमवार शाम तक विभिन्न अस्पतालों से 1810 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। अब कोरोना के सक्रिय केस बढक़र 18 हजार 684 हो गए हैं। कोरोना के सर्वाधिक मामले जयपुर में 39 हजार 562 हो चुके हैं, जबकि जोधपुर में 33 हजार 775 मरीज मिल चुके हैं। अलवर में 17 हजार 33, बीकानेर में 16 हजार 767, कोटा में 12 हजार 507, अजमेर में 11 हजार 780, पाली में 8201, उदयपुर में 7674, सीकर में 7340, भरतपुर में 6708, नागौर में 6648, भीलवाड़ा में 6497 एवं जालोर में 4537 संक्रमित मिल चुके हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम