जयपुर। जयपुर में आठ मार्च से इकतीस मार्च के बीच आठवीं बटालियन सीआईएसएफ, आमेर, कुंडा के मैदान में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में जयपुर, सीकर और टोंक जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे श।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक, सोल्जर क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन, धार्मिक शिक्षक और सिपाही फार्मा की श्रेणियों के लिए लगभग बहत्तर हजार उम्मीदवारों ने इस रैली के लिए पंजीकरण किया है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन चार हजार उम्मीदवार रैली में भाग लेंगे। रैली के दौरान अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना महामारी के लिए निर्धारित सावधानियों का पालन करें और रैली में पूरे उत्साह और उत्साह के साथ भाग लें।