जयपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास में स्थापित कोविड केयर सेंटर शुरु, 37 मरीजों को किया भर्ती

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Jaipur। राजस्थान सरकार के निर्देशों पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास(radhaswami satsang vyas), बीलवा, टोंक रोड में कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर(Covid Care) सेंटर स्थापित किया गया है, जिसे बुधवार से शुरु कर दिया गया है।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल(Jaipur Development Commissioner Gaurav Goyal) ने बताया कि कोविड केयर सेंटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम चरण में 768 बेड्स तैयार किए गए है। आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएंगी। बेड्स का चार्ज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग(Medical and Health Department) को संभाला दिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरुआत में 50 ऑक्सिजन युक्त बेड्स हेतु एडमिशन लिए जा रहे है। जैसे जैसे ऑक्सिजन सिलेंडर(Oxygen cylinder), कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जायेंगे, एडमिशन लिए जाते रहेंगे।

डॉ. सुनील सिंह, संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य), मुख्यालय एवं प्रभारी अधिकारी कोविड केयर सेंटर ने बताया कि राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान बीलवा, टोंक रोड के गेट नं.4 पर स्थापित ओपीडी को मंगलवार से प्रारम्भ कर दिया गया था। जिसमे बुधवार को 87 लोगो ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श लिया। डॉक्टर्स की टीम ने कम सिमटम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की एडवाइस दी एवं 37 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया।

कोविड मरीज एवम उनके परिजन स्थपित किए गए हेल्प डेस्क फ़ोन नंबर 7023557768 एवं कंट्रोल रूम फ़ोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के पश्चात् ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें।

सेंटर पर एडमिशन तीन पैरामीटर्स के आधार पर लिए जायेंगे :

1.RT PCR POSITIVE हो या नेगेटिव हो, दोनो परिस्थियों में

2.ऑक्सीजन लेवल 88-93 हो

3.HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो

कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है।

वर्तमान स्थितियों के परिदृश्य में आरामदायक एवं उत्तम जगह चिन्ह्ति की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण मिलेगा जिससे वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.