जयपुर के कोटखावदा किसान सम्मलेन में शुक्रवार को सचिन पायलट होंगे शामिल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Sachin Pilot

जयपुर। जयपुर जिले के कोटखावदा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) शुक्रवार को किसान महापंचायत के बहाने अपनी जमीनी पकड़ दिखाएंगे। कोटखावदा की किसान महांपचायत में पायलट समर्थक बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारियों में जुटे हैं। राहुल गांधी के दौरे में रूपनगढ़ की ट्रैक्टर रैली में पायलट के अपमान का मुद्दा उठने के बाद अब पायलट समर्थक लामबंद हो गए हैं। महापंचायत में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित गहलोत खेमे के कई नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है।

पायलट समर्थक वेदप्रकाश सोलंकी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री गहलोत ओर उनके खेमे के नेताओं को भी महापंचायत में आने का निमंत्रण भेजा था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलकर भी महापंचायत में आने का न्योता दिया था। गहलोत समर्थक वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। महापंचायत में पायलट समर्थक ज्यादातर विधायक जुटेंगे। पायलट समर्थक विधायक सोशल मीडिया पर महापंचायत में आने के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। पायलट समर्थक पिछले तीन-चार दिन से जयपुर, दौसा और टोंक के इलाकों में गांव-गांव जाकर महापंचायत में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के बाद पायलट का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। इससे पहले दौसा और बयाना में पायलट कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायत कर चुके हैं। उनकी बयाना की महापंचायत में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम