जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में उड़ान भरेंगीं, 6 नई फ्लाइट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार रात 12 बजे से फ्लाइट्स का नया विंटर शेड्यूल शुरू हो जाएगा। अभी एयरलाइंस की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट्स के संचालन का शेड्यूल है। हर साल विंटर शेड्यूल शुरु होने के बाद एयरलाइंस फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी करती रही है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से फ्लाइट की संख्या में अपेक्षाकृत रूप से कम बढ़ोतरी हो रही है। विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की तादाद बढ़ाकर 41 कर दी जाएगी।


एविएशन सेक्टर में हर साल 2 बार फ्लाइट का शेड्यूल लागू होता है। अक्टूबर महीने के अंतिम रविवार से फ्लाइट का विंटर शेड्यूल लागू होता है और मार्च महीने के अंतिम रविवार से समर शेड्यूल लागू होता है। इसके तहत 25 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट सहित अन्य एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी के संक्रमण और केन्द्र सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इस बार फ्लाइट शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं।

कोरोना के असर के चलते फ्लाइट की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 38 फ्लाइट का शेड्यूल है, जिनमें से ऐसी कई फ्लाइट है जो सप्ताह में 3 दिन ही संचालित हो रही हैं। राजस्थान में इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है। ऐसे में फ्लाइट की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना के कारण यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। विंटर शेड्यूल में स्पाइस जेट की 2 नई फ्लाइट शुरू होगी। इसके अलावा गोएयर भी अपनी दो फ्लाइट शुरू कर रहा है और इंडिगो की ओर से एक नई फ्लाइट शुरू की जाएगी। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम