जयपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरु होगी अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Air port Jaipur

Jaipur News । जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले कई सालों से बंद पड़े टर्मिनल-1 से दोबारा अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरु होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। संभावना जताई जा रही है कि दिसम्बर के अंत तक या जनवरी के आरंभ में टर्मिनल-1 को दोबारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है। इस कारण लम्बे समय से टर्मिनल-1 को दोबारा शुरु करने की जरुरत महसूस की जा रही थी। राजधानी के एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है। 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से 16 जुलाई 2013 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-2 से कर दिया गया था। ऐसे में पिछले 2 सालों से टर्मिनल-2 पर यात्री भार बढऩे लगा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल-1 को दोबारा यात्रियों के लिए तैयार करने को 40 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं। यह कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण कार्य की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। टर्मिनल-1 की नई बिल्डिंग में 8 अराइवल और 8 डिपार्चर गेट होंगे। एक वीआईपी लॉन्च अराइवल गेट और एक डिपार्चर गेट बनाया गया है। यहां 50 वाहनों की पार्किंग के लिए जगह निर्धारित है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम