जयपुर एयरपोर्ट पर 25 से विंटर शेड्यूल में बढ़ सकती है नई उड़ानें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । देशभर के साथ राजस्थान के हवाईअड्डों पर कोरोना वायरस की वजह से बंद हुई उड़ानों में अभी भले ही यात्रीभार पर्याप्त नहीं हो, लेकिन एयरपोर्ट संचालन से जुड़े अधिकारी त्योहारी सीजन में यात्रीभार को लेकर आशान्वित है। कोरोना काल के बीच 25 अक्टूबर से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर 25 अक्टूबर से फ्लाइट का विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। नए शेड्यूल में जयपुर से आधा दर्जन नई फ्लाइट शुरू होने की संभावना है।


एयरपोर्ट प्रशासन को जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में रोजाना 31 फ्लाइट का शेड्यूल दिया जा रहा है। इनमें से रोजाना चार से पांच फ्लाइट रद्द रहती है और मुख्य रूप से 25-26 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन रहेगा। इसके अलावा पर्यटन सीजन भी बढ़ेगा। ऐसे में अब फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

जयपुर एयरपोर्ट निदेशक के ओएसडी रतनसिंह कहते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी अक्टूबर के अंतिम रविवार से फ्लाइट का विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। यह शेड्यूल पूरे विश्वभर के सभी एयरपोर्ट पर एक साथ लागू होता है। नए शेड्यूल में मौजूदा फ्लाइट्स में कुछ बदलाव के साथ ही कई नई फ्लाइट शुरू होंगी। इसमें नए शहरों के लिए ज्यादा फ्लाइट शुरू नहीं हो रही है, लेकिन मौजूदा समय में जिन शहरों के लिए फ्लाइट है उनकी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अभी जयपुर एयरपोर्ट से देश के 12 प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें संचालित है।


लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन 25 मई से दोबारा शुरू हुआ था। अब धीरे-धीरे हवाई यातायात सामान्य होने लगा है और यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त की तुलना में सितंबर में 1.23 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से सफर तय किया है। जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1.12 लाख यात्रियों का था। शुरुआत में यात्रियों की संख्या काफी कम रही थी, अब जबकि एकांतवास के नियमों में काफी हद तक छूट दी गई है और अधिकांश राज्यों ने एक से दूसरे राज्य जाने पर संस्थागत एकांतवास या घरेलू एकांतवास को खत्म कर दिया है। ऐसे में हवाई यात्रा को लेकर अब यात्रियों का रुझान बढऩे लगा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम