जयपुर डेयरी के 525 कार्मिकों में से 13 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) द्वारा राज्य सरकार के प्रदेश को कोरोना मुक्त करवाने के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए समस्त कार्मिकों की कोरोना जांच कराने का निर्णय किया है।

जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की सलाह पर 01 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया था। इसमें जयपुर डेयरी के समस्त कार्मिकों की जांच कराने का आग्रह किया गया था। चिकित्सा विभाग द्वारा 8 दिसम्बर से जयपुर डेयरी प्रांगण में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जांच शिविर लगाया जा रहा है। अब तक करीब 525 कार्मिकों की जांच की जा चुकी हैं। अब तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में उपरोक्त में से 13 कार्मिक पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें से अधिकतर प्रशासनिक खण्ड में कार्यरत कार्मिक है।
गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कार्मिकों को सरकार की कोरोना गाईड लाईन के तहत अवकाश पर भेजा गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम