जयपुर आदर्श नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ एसटी-एससी का मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News ।  आदर्श नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी अरूण कुमार के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एसटी-एससी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी अरूण कुमार वर्तमान में गांधी नगर थाने के थानाधिकारी हैं। इस मामले की जांच पडताल आदर्श नगर सहायक पुलिस आयुक्त संध्या यादव द्वारा की जा रही है।

आदर्श नगर सहायक पुलिस आयुक्त संध्या यादव ने बताया कि शुक्रवार को ही आदर्श नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी अरूण कुमार के खिलाफ मालवीय नगर निवासी घनश्याम सामरिया ने इस्तगासे के जरीए एसटी-एससी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए थानाधिकारी पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगे उसे न्यायालय में रखे जाएंगे। न्यायालय के आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह पूरा मामला करीब दो माह पहले का है। 25 अक्टूबर दशहरा के दिन जयपुर के राजापार्क में गली नं. 2 में एक डिपार्टमेंट स्टोर के सामने बेतरतीब वाहन खड़े थे। जिन्हें जब्त करने जब थाने की पुलिस पहुंची तो डिपार्टमेंट स्टोर के मालिक घनश्याम सहित अन्य ने विरोध जताया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने रोड पर खड़ी गाड़ियों को जब्त करते हुए सामरिया पर भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
इधर इस मामले में थानाधिकारी अरूण कुमार का कहना है कि दशहरा पर जब डिपार्टमेंट स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तो उसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ ये झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सामरिया ने अवैध तरीके से आवासीय भवन में कॉम्प्लेक्स बनाकर वहां मीट शॉप और डिपार्टमेंट स्टोर खोल लिया है। यही नहीं जब वह वहां बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के लिए कहा तो वाहनों को हटाने के बजाए उन ही गाली-गलोच करने लगे थे। उसी चलते उन्होंने राज कार्य में मामला दर्ज करते हुए वाहनों को जब्त किया था।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम