Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर । डायरेक्टर जनरल आॅफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने मशहूर ब्रांडों के नाम से नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्रियों के मालिक पुरुषोत्तम दास गगवानी को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार गगवानी पर 5.5 करोड़ रुपए टैक्स चोरी का आरोप है। गगवानी की के सांगानेर व श्याम नगर सोडाला में स्थित फैक्ट्रियों में नकली विमल गुटखा, दिलबाग गुटखा व एक्का गुटखा बनाता था। डीजीजीआई ने गगवानी को पूछताछ के लिए बुलाया था और वहीं गिरफ्तार कर लिया। गगवानी ने 5.5 करोड़ रुपए का बकाया टैक्स एक साल से जमा नहीं कराया था। डीडीजीआई गगवानी को आर्थिक अपराध कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।