
जयपुर/देश में पत्रकारों के हितों के लिए कार्यरत सगंठन व क्रियाशील एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट ( भारतीय पत्रकार संघ ) AIJ के प्रदेश महासचिव पद पर भीलवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. चेतन ठठेरा को नियुक्त किया गया है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एआईजे के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाराशर ने बताया की सगंठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन और राष्ट्रीय सचिव ललित अग्रवाल के निर्देश पर डाॅ. ठठेरा को सगंठन के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है ।
डाॅ. ठठेरा पिछले 30 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत है और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मे अपनी सेवाएं दे चुके है और वर्तमान मे सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय राजस्थान जयपुर से स्वतंत्र पत्रकार के रूप मे विभिन्न समाचार पत्रो व सोशल मीडिया पर सक्रिय है ।
प्रदेशाध्यक्ष पाराशर ने बताया की डाॅ. ठठेरा पूर्व मे भी एआईजे के प्रदेश महासचिव रह चुके है । डाॅ. ठठेरा ने अपनी इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन और राष्ट्रीय सचिव अग्रवाल का आभार प्रकट किया है ।