जूतों में 71 लाख का सोना , कूरियर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ एयपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार को शारजाह से आए एक युवक के पास से 1491 ग्राम के दो सोने के बिस्किट बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 70 लाख 62 हजार 796 रुपये है। आरोपित युवक ने सोने के इन बिस्किट को अपने जूतों में एड़ी के पास पैताम (पत्ती) के नीचे छिपाकर रखा था। पकड़ा गया युवक श्रवण कुमार (26) निवासी सीकर है। जो शारजहां में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है और करीब एक साल पहले काम शारजहां गया था।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि शारजाह से आने वाली फ्लाइट से उतरने के बाद जब युवक चेकिंग प्वाइंट के पास पहुंचा तो उसे मेटल से संबंधित सामान निकालकर बाहर रखने के लिए कहा गया। युवक ने अपना पर्स, बेल्ट सहित जेब में रखा अन्य सामान निकालकर बाहर रख दिया। इसके बाद उसके पूरे शरीर की हैंडमेटल डिटेक्टर से जांच की गई। तब भी वह नहीं पकड़ा गया।

इसके बाद जब युवक को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से निकाला गया तो बीप बजने लगी। बीप बजने पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को कुछ शक हुआ। शक होने के बाद युवक की दोबारा मेटल डिटेक्टर से जांच तो बीप नहीं बजी। लेकिन जैसे ही वह फिर से डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से निकाला तो बीप बजने लगी। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने युवक से सख्ती से पूछताछ की और उसके जूते उतरवाए। जूतों की जांच जब हैंड मेटल डिटेक्टर से की तो पता चला उसमें सोना रखा है।

कस्टम विभाग ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश कटारिया ने बताया कि पकड़े गए युवक से जब कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की, कि वह सोना कहां से लाया और किसे देने वाला था? तो उसने बताया कि वहां एक व्यक्ति ने उसका टिकट खर्च और 10 हजार रुपये एक्सट्रा दिए और कहा कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति मिलेगा। वह अपने आप तुम्हें पहचान लेगा। उस व्यक्ति को पहले ही श्रवण की फोटो वाट्सएप पर भेज दी थी। यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा ​हो सकता है जिसके चलते मामले की जांच पडताल की जा रही है। सोना बीस लाख से अधिक होने पर कस्टम विभाग ने अब युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम