
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग को विधायक दल का सचेतक मनोनीत किया है। भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया ने गर्ग के मनोनयन को लेकर विधानसभा सचिव प्रवीण कुमार माथुर को अवगत कराया है।
मनोनयनन के बाद वरिष्ठ भाजपा विधायक 63 वर्षीय गर्ग ने भाजपा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक अकिंचन कार्यकर्ता को जिसके पास ना जनबल है, ना धनबल है और ना ही बाहुबल है, बिना मांगे बहुत कुछ देने के लिए भाजपा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं नेतृत्व, विधायक दल एवं समस्त कार्यकर्ताओं की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।