जोधपुर एवं भरतपुर में खुलेगा साइबर पुलिस थाना

rajasthan police

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । प्रदेश में साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए जयपुर के बाद अब जोधपुर एवं भरतपुर में भी साइबर पुलिस थाना खुलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस सम्बन्ध में भेजे गए गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि साइबर क्राइम (cyber crime) की रोकथाम के लिए जोधपुर कमिश्नरेट एवं भरतपुर में पहले से ही साइबर क्राइम यूनिट बनी हुई है, जिसमें एक उप अधीक्षक, दो निरीक्षक एवं तीन उप निरीक्षक सहित 15-15 पद स्वीकृत हैं।

साइबर क्राइम यूनिट के इन 15 पदों को सम्मिलित करते हुए जोधपुर एवं भरतपुर में साइबर पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव गृह विभाग द्वारा भेजा गया था।