जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर सहित कई जिलों में मौसम पलटा बारिश बिजली गिरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news ।पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती परिसंचरण आ के चलते आज प्रदेश के जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर सहित कई जिलों में बादल जमकर बरसे तो कहीं छुटपुट बारिश हुई बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है ।

जोधपुर में बिजली गिरने से एक मकान की छत में गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गई। वहीं, एक अस्पताल की इमारत का हिस्सा भी ढह गया। हालांकि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। जोधपुर और जैसलमेर के पोकरण में करीब डेढ़ घंटे अच्छी बरसात हुई। जोधपुर के प्रताप नगर की संजय सी कॉलोनी में सद्दाम अब्बासी के मकान पर बारिश के दौरान बिजली गिरने से छत पर गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गईं। बिजली गिरने से घर में रखे इलेक्ट्रानिक्स के सामान आदि को भी नुकसान पहुंचा। कोई जनहानि नहीं हुई। साथ ही आस-पास के कई मकानों में नुकसान पहुंचा। सेवाराम अस्पताल की पुरानी जर्जर इमारत का कुछ हिस्सा भी बारिश की वजह से गिर गया।

जोधपुर और जैसलमेर जिले के पोकरण में रविवार सुबह मौसम बदला और घने बादल छा गए। यहां सुबह नौ से 10 बजे तक बारिश हुई। इसके थोड़ी देर के बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई और आधा घंटा अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण कई कॉलोनियों-दुकानों के बाहर पानी भर गया इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। राज्य में सोमवार को भी कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर के गलियाकोट में 3, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 1, सिरोही के पिंडवाड़ा में 1, पाली में 5, पाली के रानी में 2, पाली के सुमेरपुर में 1, एरनपुरा/जवाईबांध में 1 तथा पाली के ही बाली में 1 मिली बारिश हुई।

भीलवाड़ा में भी शाम होते होते आसमान पर बादल मंडल रखें और हल्की बूंदाबांदी भी हुई

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम