जनसंख्या नियंत्रण कानून के नियम कठोरता के साथ लागू हो : रामलाल शर्मा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Jaipur News। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की हिमायत की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब भैरोंसिंह शेखावत की सरकार थी तब जनसंख्या नियंत्रण के कुछ प्रावधान किए गए थे।

नगरपालिका और पंचायत चुनाव में बैरिकेड लगाए गए, पदोन्नति में भी बैरिकेट्स लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन, अब पूरे देश में यह मांग उठने लगी है कि जनसंख्या कानून नियम कठोरता के साथ लागू हो।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी हमने देखा है कि जनसंख्या वृद्धि की वजह से जो बीमार व्यक्ति थे उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं थे, बेड उपलब्ध नहीं हुए, दवाइयां समय पर उपलब्ध नहीं हुई।

हमारे पास जो प्राकृतिक संसाधन थे वे भी कम पड़ गए। इस समय देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। राज्य सरकार कुछ कानून के दायरे में जनसंख्या नियंत्रण करने के प्रयास करें, तो वो स्वागत योग्य होगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कुछ बेरिकेटस लगाने का प्रयास किया है, वो स्वागत योग्य है। अभी तक राजस्थान की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के ऊपर एक शब्द बोलने का काम नहीं किया है।

मैं चाहता हूं कि राजस्थान में भी कठोरता से साथ कानून लागू हो। वोट बैंक की राजनीति के आधार पर आप चलोगे तो आने वाली पीढ़ी को विरासत में कुछ नहीं दे पाओगे।

आवश्यकता इस बात की है कि भविष्य की चुनौतियों और समस्याओं को देखते हुए हमें आज ही तय करना पड़ेगा कि राजस्थान किस दिशा में चले और उस दिशा में चलने के उपरांत आने वाली पीढ़ी सुरक्षित सुरक्षित रहें।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.