जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविरो के रिकाँर्ड बनाने पर लोगो का असीम प्यार और स्नेह मिला, मै हमेशा इसका कायल रहूंगा – सचिन पायलट

चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, ध्यान डायवर्ट करने के लिए दूसरी बाते हो रही है- पायलट

file photo _ sachin pilot

jaipur News । हर व्यक्ति को बात कहने की छूट हैं, अच्छा प्लेटफाँर्म है ये, लोकतंत्र में ये फीडबैक कार्यक्रम अच्छी परिपाटी हैं, प्रभारी ने लोगो से मुलाकात कर बाते नोट की हैं, उम्मीद हैं जल्द AICC कार्रवाई भी करेगा पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट(sachin pilot) ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये बात कही। पायलट ने कहा कि सकारात्मक कदम हैं, सैंकडो लोगो ने अपनी बाते रखी, प्रभारी अजय माकन ने भी खुले वातावरण में बाते सुनी पार्टी में जोश हैं, अतिउत्साह की बात रही होगी, सीमित कार्यक्रम हो और ज्यादा लोग मिलना चाहे तो ऐसा होता हैं, नकारात्मकता से इसे नही लेना चाहिए, फोकस इस बात पर हो कि पार्टी कैसे मजबूत हो।

राहुल गांधी की बात जायज हैं कि देश मे अर्थव्यवस्था को लेकर भयंकर संकट, उद्योग बंद हो रहे हैं, 2 करोड नौकरियां देने का वायदा केंद्र ने किया, जबकि, 2 करोड 10 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी, वेतन में कटौती हो रही हैं, चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, ध्यान डायवर्ट करने के लिए दूसरी बाते हो रही हैं। देश सेना के साथ खडा हैं, केंद्र कुछ भी कार्रवाई करता हैं तो देश साथ हैं, मजबूती के साथ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ।

खुशी हैं प्रभारी माकन जनता के बीच जाएंगे हम सरकार के कामकाज को लेकर, चुनाव भले ही 5 साल में होते हैं, लेकिन, जनता के प्रति हमारा दायित्व हमेशा रहता हैं।
जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविरो के रिकाँर्ड बनाने पर कहा कि अभिभूत हूं लोगो ने मेरे निवेदन को माना, इससे बडा मानवता का परिचय नही हो सकता, लोगो का असीम प्यार और स्नेह मिला, मै हमेशा इसका कायल रहूंगा।