जयपुर(आज़ाद नेब) स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा के फार्म हाउस पर प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा की गई कार्रवाई से अब प्रदेश स्तर की राजनीतिक गरमाने लगी है।
विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विधायक गोपीचंद मीणा के फार्म हाउस पर हुई कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया।
कटारिया ने अपने पत्र में कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि होने के नाते जन समस्या एवं अवैध कार्यों की लगातार आवाज उठा रहे हैं। विधायक की शिकायत से नाराज अधिकारी उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है और कई विभागों के अधिकारी एक साथ उनके फार्म हाउस पर जाकर बदले की भावना रखते हुए दबिश दी है। अधिकारी विधायक को पब्लिक में बदनाम करने के लिए यह कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान कलेक्टर आने के बाद अब तक जिले में किस-किस जनप्रतिनिधि के फार्म हाउस या मकान पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई हो तो मेरे उसका प्रतिवेदन मेरे पत्र के उत्तर में मुझे अवश्य भिजवाए।