जाली नोट छापकर चलाते थे बाजार में पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश,सामने आई यह बात ……

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । जाली नोट छापकर बाजार में दुकानों पर चलाने वाले एक गिरोह का गुरुवार को बगरू थाना पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस ने गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 हजार रुपए के नकली नोट और छापने वाली मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी संदीप चौधरी निवासी नागौर और सुभाष कुमावत निवासी दहमी कलां बगरू को नकली नोट छाप कर बाजार में चलने के आरोप में बगरू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

उनसे पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। मुख्य आरोपी संदीप चौधरी ने नकली नोट छापने की योजना बनाई थी। इसके लिए नेशनल हाइवे-8 पर हरध्यानपुरा गांव में एक दुकान किराए पर ली और दुकान के एक हिस्से में चोरी छिपे नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने 100, 200 व 500 रुपए के नकली नोट को छापकर ग्रामीण इलाकों के बाजार में लोगों की मदद से इन नकली नोटों को चलाना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीण इलाके में नकली नोट बाजार में दुकानदारों को दिए जा रहे हैं।

 

तब पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान हरध्यानपुरा में एक दुकान पर नकली नोट छापने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर दोनों युवकों को धरदबोचा और मौके से 42 हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि कुछ नोटों को आरोपियों ने जला भी दिया। इस पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की आंशका जताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम