जयपुर – टोल टैक्स के विरोध में सडक पर उतरा युवा मोर्चा, कार्यकर्ता रहे नदारद अकेले पडे प्रदेशाध्यक्ष

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter : जयपुर स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स वसूली (Toll tax collection on state highway) और बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth) को भत्ता नहीं देने के विरोध में भाजयुमो(Bajyumo) ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बुधवार को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी (Ashok saini) के नेतृत्व में जयपुर देहात की ओर से कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर जगरूप यादव को ज्ञापन दिया। धरनार्थियों ने चेताया कि सरकार ने टोल वसूली बंद नहीं की तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल मुक्त कर प्रदेश की जनता को राहत दी थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने वापस टोल वसूली शुरू कर दी है।

चुनावों में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन अब सरकार बनने के बाद मुकर गई है। उन्होने चेताया कि कांग्रेस सरकार इन टोल टैक्स को बंद नहीं किया और बेरोजगारोको भत्ता नहीं दिया तो भाजयुमो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगा।

प्रदर्शन में भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता शंकर गौरा, प्रदेश कार्यालय मंत्री हनुमान सैनी, जयपुर जिला प्रभारी सुमित अग्रवाल, भाजयुमो देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष गौरव यादव, शहर युवा मोर्चा महामंत्री सुरेन्द्र सिंह पुरूवंशी, विक्रम चैधरी सहित युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.