Jaipur / सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं में एक्टिव रहने की मची होड़

liyaquat Ali
4 Min Read

Jaipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रयोग किया गया और उसके बाद इसको प्रमुखता दी गई। उसको अब भाजपा के तमाम नेताओं ने अपना लिया है। भाजपा नेताओं में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर सबसे पहले वीडियो खबरें और फोटोज अपलोड करने की एक होड़ मच गई है। फ़ेसबुक पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 94 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि 39 लाख फ़ॉलोअर्स हैं।

इसी तरह से प्रदेषाध्यक्ष सतीश पूनियां के फ़ेसबुक पर 2.32 लाख समर्थक हैं। इसी प्रकार ट्विटर पर भी पूनियां के 34.1. हज़ार फ़ॉलोअर्स मौजूद हैं। राजेन्द्र सिंह राठौड़ के फ़ेसबुक पर 2.46 लाख पेज लाइक हैं, जबकि उनके ट्विटर अकाउंट पर भी 40.7 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्विटर अकाउंट पर 1.51 लाख फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि उनके फ़ेसबुक पेज पर भी 8.38 लाख फ़ॉलोअर्स मजूद हैं। इसी तरह से भाजपा के अन्य नेताओं के भी सोशल मीडिया पर समर्थक उनको लाइव देखते हैं। फेसबुक लाइव, ट्विटर,ट्वीट्स

भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से कोई भी कार्यक्रम प्रदेष के भाजपा नेताओं को दिया जाता है तो उस कार्यक्रम में भाजपा नेता सोषल मिडिया पर अपलोड करते है। केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फेसबुक लाइव, ट्विटर पर ट्वीट्स करने के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी राजस्थान से गए भाजपा नेताओं में सबसे पहले वीडियो लाइव करने प्रेस नोट जारी करने और फोटोज भेजने की एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही राजस्थान में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर गौरा, आंनद षर्मा, विमल कटियार से लेकर तमाम नेताओं में अपने भाषण के दौरान फेसबुक लाइव करने और उसे तुरंत बाद फेसबुक पर और वीडियोज को अपलोड करने के साथ ही मीडिया के लिए अलग से प्रेस नोट बनाने और फोटोज भेजने की जैसे एक जबरदस्त प्रतियोगिता चल रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार 6 फरवरी को शाम 5 बजे करने के बाद ही भाजपा नेताओं की यह होड़ अब ठंडी पड़ती हुई नजर आ रही है। फेसबुक लाइव और ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करने की प्रतिस्पर्धा के कारण भाजपा के छोटे ओहदेदार नेता भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से बहुत आगे हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया को जबसे पार्टी का मुखिया नियुक्त किया है, उसके बाद उनका फेसबुक अकाउंट, ट्विटर अकाउंट भी अब वेरीफाई हो गया है। बड़े नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है, जबकि प्रवक्ता और जिला स्तर के नेताओं की तादात हुई काफी ज्यादा है।

राज्य के किसी भी जिले में कभी भी किसी भी तरह के कार्यक्रम में बोलने के दौरान इन नेताओं के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर सीधा लाइव किया जाने लगा है, जिसके चलते एक और जहां आएंगे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ लोगों को मोबाइल में ही इनके भाषण देखने के लिए भी मिल जाते हैं।

अधिक से अधिक समर्थकों की तादात बढाने की होड़ के चलते कई नेताओं द्वारा ऑनलाइन फ़ॉलोअर्स बढाने की बातें भी आम है। गौतलब है कि केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से भी कहा गया है कि सभी भाजपा नेता सोषल मिडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहे। उनके इस आदेष की पालना करते हुए भाजपा नेता काफी सक्रीय नजर आ रहे है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.