Jaipur / नशे के इंजेक्शन से हुई युवक की मौत का मामला, हत्या कर शव फैंकने वाले दो आरोपित चढे पुलिस के हत्थे

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News ।  मुहाना थाना पुलिस ने नशे का इंजेक्शन से युवक की हत्या कर शव फैंकने के मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितो से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन से युवक की हत्या कर शव फैंकने के मामले आरोपित जितराम उर्फ जीतू (19) निवासी लाम्बाकला टोडारायसिंह टोंक हाल सुमेर नगर मुहाना और राजेश हरिजन उर्फ सोनू (24) निवासी बहरोड अलवर हाल राजीव आवासीय योजना मुहाना को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों को अपने दोस्त राजकुमार उर्फ भैरू (22) निवासी डिग्गी टोंक हाल सुमेर नगर को नशे का इंजेक्शन देकर हत्या करने के मामले गिरफ्तार किया गया है।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) अवनीश कुमार ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह राजकुमार का शव सुमेर नगर में पड़ा मिला। जिसके पास एक खाली इंजेक्शन की सिरिज भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बूलेंस की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और शव के पास मिली खाली इंजेक्शन की सिरिज को जब्त किया। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना को लेकर मृतक के चाचा विनोद कुमार खटीक ने जीतराम और सोनू नाम के लड़के पर नशे का इंजेक्शन देकर राजकुमार की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि जांच पडताल में सामने आया कि 15 अगस्त  को राजकुमार अपने दोस्त जीतराम और राजेश हरिजन उर्फ सोनू के साथ कीरों की ढाणी में स्थित खाली फ्लैट पर गया था। जहां सुबह करीब 10 बजे जीतराम और राजकुमार ने नशा का इंजेक्शन लगाया। नशे की ओवर डोज का इंजेक्शन राजकुमार के लगाने से वह जमीन पर लेट गया। जहां दोनो आरोपितों ने राजकुमार को नशा ज्यादा होने के कारण नींद लगना समझकर उसे सोने दिया।

दोपहर करीब 4 बजे राजकुमार को संभाला तो उसकी मौत होने का पता चला। जिसके बाद भी दोनों आरोपित दोस्तों ने शव को छुपाए रखा। 15 अगस्त की रात के अंधेरे में आरोपित दोस्त जीतराम और सोनू ने बाइक के बीच में राजकुमार के शव को रखा और सुमेर नगर में उसके घर के पास पटक कर फरार हो गए थे। मृतक व आरोपित दोनों दोस्त  आपस में रिश्तेदार होने व अच्छे संबंध होने के  कारण मृतक व आरोपितों के परिजनों को कोई शक नहीं हुआ।  अब तक की जांच पडताल में सामने आया कि कीरों की ढाणी हाज्यावाला स्थित फ्लेट जिसमें यह हत्या की घटना हुई है वह फ्लेट आरोपित जीतराम के पिता का है जिसको हत्या का मुख्य आरोपित जीतराम द्वारा अपने दोस्त राजेश उर्फ सोनू को किराये पर दे रखा है। मृतक तथा दोनों दोस्त  नशे के आदि है। फिलहाल हत्या के कारणों के बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम